गोंडा सीएमओ कार्यालय का बाबू निलंबित, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया घटना का संज्ञान।

By | March 1, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

लखनऊ.   गोंडा सीएमओ कार्यालय के बाबू को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सख्ती के बाद निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। गोंडा सीएमओ कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ लिपिक धर्मेश कुमार राय को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन टीम ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने को मांगी 5000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसके बाद आरोपी धर्मेश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप हैं कि आजमगढ़ निवासी वरिष्ठ सहायक धर्मेश राय घूस न मिलने के चलते पीड़ित को परेशान कर रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस व एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण का संज्ञान लिया और दोषी वरिष्ठ लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग एवं सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें। इसमें किसी भी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।