खबरे संक्षेप में – समाचार भारती।

By | January 18, 2024

उत्तर प्रदेश, एटा. शीत लहर के चलते तापमान में आई गिरावट से जिले भर में ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी से आम-जन हलकान है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सभी बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने प्रतिकूल मौसम के चलते ये फैसला लिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से सभी विद्यालयों मैं लागू कराए जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

उत्तर प्रदेश, कुशीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर दिनांक 14 से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों,मन्दिरों व सार्वजनिक जगहों पर चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कुशीनगर जिले के विभिन्न मंदिरों में लोग साफ-सफाई का अभियान चला रहें हैं।

सर्दी से आम-जन हलकान है। इसे देखते हुए पीलीभीत जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 20 जनवरी तक के लिए बंद किए गए।

राजस्थान के रहने वाले नितेश परिहार 13 दिन साइकिल चलाकर अयोध्या धाम पहुंचे तो वहीं गुरसहायगंज कन्नौज के रहने वाले विशाल वर्मा पैदल चलकर प्रभु राम के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंचे सबके मन में भगवान राम नगरी को देखने और प्रभु के दर्शन की इच्छा थी। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

लखीमपुर की मोहम्मदी तहसील के के गांव तेंदुआ कंजा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं का लाभ संभावित लाभार्थियों को उपलब्ध कराने की बात कही गई कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख महेंद्र कुमार बाजपेई ने दीप जलाकर किया इसके बाद विकसित भारत निर्माण हेतु सभी के द्वारा संकल्प लिया गया भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट एवं कैलेंडर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की सोच और सपनों को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को मजबूती तथा उनके सामाजिक सम्मान समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं।

मेरठ. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा संचालित “नमामि गंगे योजना” के अंतर्गत मेरठ में एसटीपी (220 एमएलडी रु 690.17 करोड़) एवं सीवेज नेटवर्क का शिलान्यास एवं भूमि पूजन माननीय गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार द्वारा कमालपुर गढ़ रोड में दिनांक 18 जनवरी 2024 को दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा।

अयोध्या. प्राण प्रतिष्ठा से पूर्ण होने वाले अनुष्ठानों के क्रम में आज दोपहर से ही श्री रामचंद्र जी के विग्रह का मंदिर भ्रमण का अनुष्ठान हो रहा है। अब से थोड़ी ही देर में मूर्ति हनुमानगढ़ी पहुंचेगी सुरक्षा बल पूरी तरह से मौके पर मुस्तैद है। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री राम के विग्रह के मंदिर प्रवेश अनुष्ठान के तहत हनुमानगढ़ी पहुंचने पर भक्तों ने जय श्री राम की गगनभेदी ध्वनि के साथ अपने आराध्य का स्वागत किया।

लखनऊ,,शुभम सोती फाउंडेशन 2010 से प्रति वर्ष 5 जनवरी को सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करता चला आ रहा है। शुभम सोती फाउन्डेशन सन 2010 से निरंतर सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं इस क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन को लक्ष्य बनाते हुए नियमित रूप से प्रतिवर्ष प्रतिमाह कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य सम्पादित होता है। इस वर्ष 5 जनवरी से दस दिन के लिए शुभम सोती फाऊंडेशन ने साइकिलों, इ-रिक्शाओं, ट्रॉली एवं ऐसे वाहनों पर जिसमें अधिकांशतः पीछे की लाइट या तो टूटी होती है या होती ही नहीं है, उन पर रेट्रो रिफ्लेक्टर की पट्टियां लगाने का कार्य किया। हमें आशा है कि इस छोटे से प्रयास से संभवतः हमारी संस्था ने सड़क सुरक्षा जागरूकता में अपनी भागेदारी दर्ज कराई होगी।

सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए दो दोस्त आगरा से अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुए हैं। दोनों दोस्तों में एक एक हिंदू है और दूसरा मुसलमान। उनका कहना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है। दोनों करीब 480 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे। दोस्तों के हाथों में भगवा ध्वज और पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर है। ताजनगरी के उस्मान अली (30) और प्रिंस शर्मा अयोध्या के लिए पैदल निकल पड़े हैं। इन दोनों दोस्तों को लोग दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं। उस्मान और प्रिंस का कहना है कि इस समय पूरा देश राममय हो रहा है। केवल हिन्दुओं में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नहीं है, बल्कि मुस्लिम भी इससे खुश हैं। उस्मान अली और प्रिंस शर्मा ने बताया कि वे राम नाम के सहारे 480 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और इसके बाद भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे।

कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने भगवान राम पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि टेंट में दो खिलौने रखे हैं। मंत्री के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है और भारतीय जनता पार्टी ने इसका जवाब दिया है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि बीजेपी मंदिर का निर्माण सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कर रही हैं। वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने इसे कांग्रेस की हताशा और निराशा बताया है। राम मंदिर और राम लला पर कमेंट से विवाद बढ़ा तो कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने आपसे कहा था कि वहां दो खिलौने टेंट में रखे हैं। लेकिन अब मैं कहता हूं कि मैंने वहां कुछ भी नहीं देखा था। जब मैं वहां जाऊंगा और जो भी देखूंगा, वह आपको बतऊंगा कि वहां पर क्या है। इसके जवाब में विश्व हिंदू परिषद के प्रेसीडेंट आलोक कुमार ने कहा कि इस तरह के कमेंट निराशा और फ्रस्टेशन का प्रतीक हैं। कांग्रेस के नेताओं ने वहां न जाने का फैसला लिया है, जिसका फ्रस्टेशन उनके बयानों में दिखाई दे रहा है।

श्री रामलला की की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य आयोजन किया जा रहा है,  तो वहीं प्रभु राम का एक ऐसा भक्त ,जो लगभग 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जयपुर से अयोध्या के लिए निकल पड़ा है और इस भक्त के अनोखे संकल्प ने उसे 34 सालों के बाद यह मौका दिया है। जयपुर का अशोक रामलला की दर्शन करने के लिए अयोध्या के लिए निकल पड़ा है. वह अपने अधूरे संकल्प को पूरा करने के लिए 22 जनवरी को होने वाली श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए 15 दिन पहले से ही हाईवे के रास्ते अयोध्या पहुंचने का संकल्प पूरा करता हुआ नजर आ रहा है. जयपुर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अशोक खुद को प्रभु श्री राम का अनोखा भक्त बताते हैं और उनका मानना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत ही उनका यह सपना साकार हो पाया है।