
संजय चाणक्य (ब्यूरो-चीफ)
कुशीनगर में अवैध रूप से संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर विदेश जाने वालों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पडरौना नगर का कुमकुम डायग्नोस्टिक सेंटर इनमें से एक है। यह सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है और विदेश जाने वालों को फर्जी मेडिकल रिपोर्ट दे रहा है। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें इस सेंटर की भी भूमिका थी। सेंटर के संचालक डॉ. नंदलाल कुशवाहा रसूखदार हैं और खुद को सीएमओ का मित्र बताकर भौकाल टाइट करते हैं। डॉ. नंदलाल कुशवाहा के खिलाफ पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।
यह मामला बहुत गंभीर है क्योंकि यह लोगों के जीवन और पैसे से जुड़ा हुआ है। अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर विदेश जाने वालों को फर्जी मेडिकल रिपोर्ट देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को अवैध डायग्नोस्टिक सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। विदेश जाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे केवल रजिस्टर्ड डायग्नोस्टिक सेंटर से ही अपना मेडिकल करवाएं। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो उसे तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। कुशीनगर में अवैध डायग्नोस्टिक सेंटरों द्वारा विदेश जाने वालों को ठगी का शिकार बनाया जाना एक गंभीर समस्या है। इस समस्या का समाधान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को मिलकर काम करना होगा।