अयोध्या में “अरुंधती फ़ूड एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज” का उद्घाटन।

By | January 20, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

अयोध्या में गुरुवार को “अरुंधती फ़ूड एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज” का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि अयोध्या धाम का तेजी से विकास हो रहा है और 22 जनवरी को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर यहां देश-विदेश से पर्यटक और श्रद्धालु आएंगे। उनकी सुविधाओं के लिए इस तरह की संस्था खुल जाने से उन्हें बेहतर सुविधा मिलेगी। स्थापना के निदेशकों जितेंद्र निगम और विनय पटेल ने बताया कि अयोध्या धाम में आने वाले सभी देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और अयोध्या की जनता के लिए हमने इस प्रतिष्ठान का निर्माण कराया है। यहां पर डॉरमेट्री (बंक बेड), फूड कोर्ट, बैंक्विट हॉल एवं रूफटॉप रेस्टोरेंट की बेहतर सेवा आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और यहां के स्थानीय नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी। यहां पर शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, अयोध्या आयुक्त गौरव दयाल, नगर आयुक्त उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। अयोध्या में “अरुंधती फ़ूड एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज” का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण घटना है। यह संस्था अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी। संस्था में डॉरमेट्री, फूड कोर्ट, बैंक्विट हॉल एवं रूफटॉप रेस्टोरेंट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था है। इस संस्था के उद्घाटन से अयोध्या के पर्यटन और विकास को बढ़ावा मिलेगा।