
आरिफ मोहम्मद (ब्यूरो चीफ)
औद्योगिक नगरी कानपुर नगर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक व धार्मिक क्षेत्र बिठूर स्थित ऐतहासिक नानाराव स्मारक पार्क में बिठूर महोत्सव-2024 का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा, विधायक औरैया अजय प्रताप सिंह ने बिठूर पत्थर घाट से माँ गंगा की आरती कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी 12 फरवरी तक चलने वाले बिठूर महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, रंगोली स्लोगन कला प्रतियोगिता रामायण आधारित ड्रामा गीत नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बिठूर को ऐतहासिक स्थल बताते हुए कहा कि महोत्सव के आयोजन द्वारा युवाओ और नागरिको को संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा। बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बिठूर को आध्यात्मिक और क्रांतिकारी स्थल बताते हुए कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिठूर मे भी उत्सव का माहौल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद महोत्सव शुरू हुआ है और महोत्सव में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे बिठूर का इतिहास परिलक्षित होगा। बिठूर महोत्सव-2024 का शुभारंभ भव्यता के साथ हुआ। यह महोत्सव न केवल लोगों को बिठूर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का अवसर भी प्रदान करेगा।