
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
महोबा. महोबा में 213 निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी कबरई अवनीश यादव, समस्त एस.आर.जी., ए.आर.पी., जिला समन्वयक गुणवत्ता और 213 निपुण विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
जिन शिक्षकों के विद्यालयों के बच्चे बुनियादी भाषा और गणित के लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं और जिन्हें डायट चरखारी द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से आकलन करने पर निपुण पाया गया, उन्हें सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के लिए शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निपुण लक्ष्य एप और शिक्षकों के सराहनीय प्रयासों से बच्चे निपुण घोषित हुए। ए.आर.पी. द्वारा गोद लिए गए विद्यालय, संकुल शिक्षक का विद्यालय, और ए.आर.जी. का विद्यालय भी निपुण घोषित किया गया। यह समारोह शिक्षकों को प्रोत्साहित करने और बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण है। निपुण विद्यालय कार्यक्रम बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित कौशल में निपुण बनाने में मदद करेगा। महोबा में निपुण विद्यालय सम्मान समारोह शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह समारोह शिक्षकों और बच्चों दोनों के लिए प्रेरणादायक होगा।