खबरे संक्षेप में – समाचार भारती।

By | January 16, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

अयोध्या धाम में राम लला के दर्शन के लिए पीलीभीत से आज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बीएस 6 बस का संचालन शुरू कर दिया गया। राम भजन बजाते हुए यह बस आज यात्रियों को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सुबह 9 बजे पीलीभीत से चलकर गोला, लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ होते हुए शाम 7 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वहां से वापसी में रात 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे पीलीभीत आ जाएगी। भगवान राम के दर्शन हेतु जाने वाले यात्रियों को इस बस के संचालन से खासी सुविधा हो गई है।

अयोध्या में आजकल फिल्म और म्यूजिक एल्बम की शूटिंग भी बढ़ रही है। आज जब राम और सीता के वेश में शूटिंग के लिए कलाकार लता चौक पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।

कन्नौज जिले में रविवार को आठवां आर्मड फोर्सेस वेटरन्स दिवस पर वार विडोज, वीर नारी, एवं वीर सैनिक विशिष्ट पदक विजेताओं के डेढ़ दर्जन परिजनों को किया गया सम्मानित।

उत्तर प्रदेश बिजनौर, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिजनौर जिले में समूह के उत्पाद अब बिकेंगे विदुर ब्रांड के अंतर्गत। मिलेगी एक नई पहचान। केवल बिजनौर जिले के उत्पाद कर सकेंगे इस ब्रांड का प्रयोग। शासन ने कराया ब्रांड का पंजीकरण।

कन्नौज जिले के बाबा इंद्रेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण असीम अरुण ने सफाई कर किया श्रमदान।

श्रावस्ती में कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं को देखते हुए जिला अधिकारी कृतिका शर्मा ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 16 से 18 फरवरी तक कर दिया है अब सभी मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त सरकारी अर्द्ध सरकारी स्कूल 18 फरवरी को खुलेंगे।

झांसी

( आठवाँ आर्मड फोर्सेस वेटरन डे )

आजादी के बाद हमारे देश ने कई युद्ध लडे, युद्ध में देश की सेना ने अपना अद्धम साहस का परिचय देते हुऐ कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुये। आज आठवाँ आर्मड फोर्सेस वेटरन डे पर उन शहीदों को याद करने का दिन है। साथ ही वह वीर सैनिक जिन्हें वीरता एवं विशिष्ट पदकों से अलंकृत किया गया है। आज अविनाश कुमार जिलाधिकारी झाँसी ने अपने आवास पर जनपद झाँसी की वीर नारियों तथा वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेताओं को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है और उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

बिहार- पटना के एक मंत्री ने दावा किया है कि उनके सपने में भगवान राम आए थे, उन्होंने कहा कि वे 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे। ये बात खुद बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कही है।अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। इस मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजेंगे। जिसकी तैयारियां चल रही है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव का एक बयान सामने आया है। जिसमें वे दावा कर रहे हैं। कि 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या नहीं आएंगे।

अंबेडकरनगर में 18जनवरी तक कक्षा 12 तक के विद्यालय रहेंगे बंद।

 

मेरठ में पहल एक प्रयास संस्था के सदस्यों ने पंचशील कॉलोनी के मंदिर की दीवार पर श्री राम मंदिर व श्री राम के चित्र को बनाकर सबका मन मोह लिया।