कोलकाता बनाम राजस्थान के बीच मे हो रहे मैच मे क्या होगा खास …

By | April 25, 2019

आईपीएल 2019 का 43वां मैच 25 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम केकेआर ने अपने पिछले पांच मैचों में हार का सामना किया है और अब उसे प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए हर मैच जीतने की जरूरत है।वहीँ दूसरी और राजस्थान रॉयल्स को भी प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए हर मैच में जीत हासिल करने की जरूरत है। कोलकाता 10 मैचों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि राजस्थान 10 मैचों में से 6 अंकों के साथ नीचे से दुसरे स्थान पर है।

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान को 139/3 के स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि क्रिस लिन और सुनील नारायण के बीच 91 रन की साझेदारी की बदौलत केकेआर ने आराम से मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक 20 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें केकेआर ने 10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि राजस्थान 9 मैच जीतने में कामयाब रहा है। एक मैच बिना बॉल फेंके खत्म हुआ था

Category: Uncategorized

Leave a Reply