आकाश विजयवर्गीय के अधिकारी को पीटने पर पीएम मोदी सख्त, बोले-‘दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं’

By | July 2, 2019

नई दिल्ली। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम के अधिकारी को पीटने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने सख्ती दिखाई है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार जो पार्टी का नाम कम करता है, अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी पर लागू है।

एएनआई के अनुसार, बीजेपी सांसद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विधायक आकाश विजयवर्गीय मामले में पीएम मोदी ने पार्टी के सभी सदस्यों को स्पष्ट संदेश दिया कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह कोई भी हो।

बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी की सरेआम पिटाई कर दी थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद जेल से रिहा होने पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ऐसी स्थिति में जब एक महिला को पुलिस के सामने घसीटा जा रहा था। मैं कुछ और करने के बारे में नहीं सोच सकता था, जो किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं। लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर ना दें। उन्होंने कहा कि जेल में उनका अच्छा समय बीता।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया था बेटे का बचाव

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम ऑफिसर को पीटने वाले अपने बेटे इंदौर के विधायक का बचाव किया। बेटे का बचाव करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। सोमवार को उन्होंने कहा था कि आकाश और आईएमसी कमिश्नर दोनों नौसिखिए हैं और उन्होंने गलत तरीके से स्थिति से निपटा। ऑफिसरों को जनता के प्रतिनिधियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। दोनों (आकाश और आईएमसी कमिश्नर को) बहुत सीखने की जरूरत है और ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।

Category: Uncategorized

Leave a Reply