कलंक से माधुरी दीक्षित की नई तस्वीर जारी, रॉयल अंदाज में आईं नजर…

By | January 13, 2022

जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म कलंक को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है. फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तबसे फिल्म देखने के लिए प्रशंसक बेचैन हैं. दरअसल ये फिल्म करण जौहर के दिल के बेहद करीब है. इस मल्टीस्टारर फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से किया गया. फिल्म की कास्ट के कई सारे लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. इसी क्रम में माधुरी दीक्षित का एक नया लुक सामने आया है ।
 फिल्म में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित के लुक की काफी चर्चा हो रही हैं. इसके अलावा फिल्म के भव्य सेट को लेकर भी लोगों के बीच उत्साह है. कलंक के जरिए काफी लंबे वक्त बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएगी. दोनों ही कलाकारों ने साथ में फिल्म का प्रमोशन भी किया. आलिया के अपोजिट फिल्म में वरुण धवन हैं. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी फिल्म में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे।फिल्म 17 अप्रैल 2019 को रिलीज की जाएगी. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म का बजट 80 करोड़ के लगभग का बताया जा रहा है. कलंक के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. इसके गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

Leave a Reply