
कुमार दीपक (समाचार भारती)
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GBC 4.0 के शुभारंभ अवसर पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्तर प्रदेश में औद्योगिक समेत विभिन्न सेक्टर्स में जारी विकास की बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। PM मोदी ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के सांसद होने के नाते, प्रदेश में हो रहे विकास को देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में UP में अपराध कम हुआ है, व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। PM मोदी ने कहा कि UP से एक्सपोर्ट दुगुना हो चुका है, बिजली क्षेत्र में UP सराहनीय काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि UP में सबसे ज़्यादा एक्सप्रेस वे हैं और सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। PM मोदी ने कहा कि UP में मालवाहक जहाज़ नदियों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आकलन सिर्फ़ निवेश से नहीं है, इसमें आशा दिख रही है, भारत के लिए विश्वभर में सकारात्मकता दिख रही है। PM मोदी ने कहा कि देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है, दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नई दिशा और नई सोच चाहिए। PM मोदी ने कहा कि UP के साथ अतीत में गलत हुआ, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने सब बदल दिया। PM मोदी ने GBC 4.0 में 10.11 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी में दर्शाई गईं प्रमुख बातें:
- ऑल्ट स्वानटेक्स के टेक्सटाइल्स पवेलियन:
- पीएम ने ऐपरल व लेदर टेक्निक्स से संबंधित स्लाइड्स देखीं।
- चमड़ा व वस्रोद्योग क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम की जानकारी ली।
- ईटीएच एआई सेंटर:
- देश व उत्तर प्रदेश में एआई के बढ़ते परिदृश्य के बारे में जानकारी ली।
- लखनऊ में एआई सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।
- रोबोटिक्स सेक्शन:
- अडवांस इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स आर्म तथा ड्राइड रोबोट की जानकारी ली।
- डिफेंस सेक्टर:
- डिफेंस उपकरणों की रिप्लिका का प्रदर्शन देखा।
- एडवांस बुलेट प्रूफ मिलिट्री व्हीकल का वर्किंग प्रोटोटाइप देखा।
- पर्यटन, स्वच्छ ऊर्जा:
- उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम की जानकारी ली।
- श्रीराम मंदिर का थ्री डी रिप्लिका मॉडल:
- आमजन ने भी इसकी तारीफ की।
- मोटो जीपी रेस में लगी पांच सुपर बाइक्स:
- डुकाटी, ड्यूक, यामाहा, केटीएम आदि की सुपर बाइकें प्रदर्शित थीं।
एचसीएल द्वारा एआई डेवलपमेंट सेंटर:
- एचसीएल सॉफ्टवेयर नोएडा के बिजनेस स्ट्रेटजी लीड मोहित शर्मा ने बताया कि यूपी सरकार लखनऊ व नोएडा में एआई डवलपमेंट सेंटर बनाएगी।
- कंपनी एआई सॉल्यूशन देगी और एआई के जरिए कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के प्रयोग के बारे में जागरूकता विकसित करेगी।
- यूपी में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी एआई ट्रेनिंग दी जाएगी।
26 फरवरी को सीएम योगी के हाथों बड़ी एम्यूनिशन फैसिलिटी का उद्घाटन:
- अडाणी डिफेंस व एरोस्पेस के सीनियर मैनेजर, बिजनेस डपलपमेंट वरुण दुग्गल ने बताया कि 26 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका उद्घाटन होगा।
- यह फैसिलिटी साउथ एशिया में सबसे बड़ी एम्यूनिशन फैसिलिटी होगी।
- यह संयंत्र पूरी तरह ग्रीन एनर्जी बेस्ड होगा।
GBC 4.0 उत्तर प्रदेश में विकास की एक महत्वपूर्ण पहल है। यह प्रदर्शनी दर्शाती है कि राज्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है।