
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल दौरे पर हैं। अपने 5 घंटे के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटा गाजीपुर में रहेंगे। इसके बाद वाराणसी में उनका कार्यक्रम करीब साढ़े तीन घंटा का है। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी ने किया। प्रधानमंत्री मोदी गाजीपुर शहर के आरटीआई मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद डेढ़ बजे प्रधानमंत्री मोदी गाजीपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।प्रधानमंत्री गाजीपुर के आरटीआइ मैदान में समारोह में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गाजीपुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी वह करेंगे। गाजीपुर की जनसभा में लाख से अधिक की भीड़ जुटने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद गाजीपुर में उनका यह दूसरा आगमन है। इससे पहले वह 14 नवंबर 2016 को इसी मैदान में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। मीडिया को जारी प्रेसनोट के अनुसार, राजभर इस बात से नाराज हैं कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम नहीं अंकित है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराजा सोहलदेव के साथ ‘राजभर’ न जोडऩा इतिहास को मिटाने जैसे है। निमंत्रण मिलने के बाद भी ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।