30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम

By | May 27, 2019

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मोदी को शनिवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। मोदी ने राष्ट्रपतिकोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

एनडीए के इस बार 352 सांसद हैं, जिसमें से 303 अकेले भाजपा के हैं।

मोदी का नया नारा- सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में कहा था कि लोगों के लिए काम करने में हम एक पल भी नहीं गंवाएंगे। उन्होंने कहा था- देश ने मुझे बड़ा जनादेश किया है। यह जनादेश लोगों की उम्मीदों के चलते मुझे मिला है। इससे पहले मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाषण दिया। यहां मोदी ने नए सांसदों को नया नारा दिया था, “सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’।

Category: Uncategorized

Leave a Reply