मुकेश अंबानी के हाथ में है जेट एयरवेज का भविष्य, उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

By | April 21, 2019
जेट एयरवेज के लिए राहत की एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। सिर्फ जेट ही नहीं, बल्कि अंबानी एयर इंडिया में भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी जेट में हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं।
अंबानी उठा सकते हैं ये कदम
चार महीने तक संकट से जूझने के बाद जेट एयरवेज की उड़ानें बुधवार को बंद हो गईं थी। जेट एयरवेज के बंद होने से करीब 22 हजार लोगों की नौकरियां प्रभावित हुई हैं। स्किल्ड से लेकर सेमी-स्किल्ड तक, आज जेट के तमाम कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारियों के सामने अब आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है। जेट एयरवेज के बंद होने से प्रभावित कर्मियों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘जेट को बचाओ, हमारे परिवार को बचाओ’ के नारे भी लगाए थे।
अब माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो इससे जेट के 22,000 कर्मचारियों की नौकरी बच जाएगी। अंबानी जेट में हिस्सेदारी एतिहाद एयरवेज के जरिए खरीद सकते हैं। बता दें कि जेट एयरवेज में एतिहाद की 24 फीसदी हिस्सेदारी है और माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी एतिहाद के जरिए जेट में निवेश करने का मन बना रहे हैं। निवेश के बाद जेट एयरवेज में एतिहाद की 49 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी।

एयर इंडिया में भी खरीद सकते हैं हिस्सेदारी
सिर्फ जेट एयरवेज ही नहीं, मुकेश अंबानी एयर इंडिया में भी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्ज में डूबी एयर इंडिया को संकट से उबारने के लिए अंबानी ये कदम उठा सकते हैं। जेट और एयर इंडिया दोनों ने पिछले वित्त वर्ष में तगड़ा घाटा झेला, जिसके कारण दोनों का मार्केट शेयर 25 फीसदी से भी कम रह गया है।
Category: Uncategorized

Leave a Reply