
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
भोापल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालने आ रहे हैं। वे 26 नवंबर तक मध्यप्रदेश मे ही रहेंगे। इस बीच वे 7 दिन पार्टी के प्रचार के लिए निकलेंगे और प्रदेश के हर संभाग में जाकर रोड़ शो व जनसभाएं करेंगे।
प्रदेश मे विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह की ये फाइनल एंट्री है। इस बीच वे पार्टी के लिए धुंआधार प्रचार करेंगे। 15 से 26 नवंबर के बीच वे शहर-शहर जाकर 28 जनसभाएं और रोड-शो करेंगे। अमित शाह 28 विधानसभाओं में पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। इनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी का लगातार पिछले तीन बार से कब्जा है।
ये है अमित शाह का पूरा कार्यक्रम…
दिन स्थान
15 नवंबर बड़वानी, शाजापुर, बडनगर (मालवा क्षेत्र)
16 नवंबर बुंदेलखंड
17 नवंबर टीकमगढ़, सागर, दमोह
18 नवंबर सतना, सिंगरौली, उमरिया, चुरहट, देवतालाब
19 नवंबर मैहर, नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव, भोपाल उत्तर, नरेला
23 नवंबर लखनादौन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिहोर, अशोकनगर, करैरा, भिंड, मुरैना
26 नवंबर नीमच, रतलाम, कुक्षी, सांवेर (मालवा क्षेत्र)