
नॉटिंघम। आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में बारिश के कारण रद्द हुए मैचों की संख्या में गुरुवार को एक बार और इजाफा हो गया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड का मैच होना था जो भारी बारिश के चलते नहीं हो सका। सुबह से ही हो रही बारिश के कारण इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका। यह इस विश्व कप में बारिश के कारण रद्द हुआ चौथा मैच है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-पाकिस्तान और श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।
मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर ही बनी हुई है। बारिश के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। रद्द हुए चार मैचों में से यह तीसरा मैच है, जिसमें टॉस भी नहीं हो सका। दक्षिण अफ्रीका और विंडीज के मैच में पहली पारी के सात ओवर का ही खेल हो पाया था।
नॉटिंघम में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी और इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत का तीसरा मैच बारिश में घुल सकता है और ऐसा ही हुआ। हालांकि मैच की टाइमिंग के दौरान कई बार बीच-बीच में बारिश रुकी और ऐसा लगा कि मैच करवाया जा सकता है, लेकिन जैसे ही पिच से कवर हटाया जाता फिर से बारिश शुरू हो जाती। कम से कम सात ये आठ बार मैदान के कवर हटाए और लगाए गए पर आखिर में जीत बारिश की ही हुई। इस विश्व कप में ये तीसरा मैच था जिसमें बरसात के कारण टॉस भी नहीं किया गया। वहीं बारिश की वजह से इस विश्व कप का चौथा मैच रद किया गया।