भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट जारी! 5 दिन में 99,994 करोड़ रुपये बढ़ी वैल्यू

By | June 2, 2019

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप (Market Cap) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 99,994.06 करोड़ रुपये बढ़ा. सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंल्सटेंसी सर्विसेज (TCS) रही. TCS का मार्केट कैप 55,235.1 करोड़ रुपये बढ़कर 8,24,342.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, HDFC, ITC, इन्फोसिस, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक का स्थान रहा.

टॉप गेनर
HDFC बैंक का मार्केट कैप 14,333.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,795.95 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मार्केट कैप 11,970.87 करोड़ रुपये उछलकर 3,21,924.71 करोड़ रुपये रहा. HDFC का एम कैप 9,538.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,75,774.07 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 7,799.37 करोड़ बढ़कर 3,86,449.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कोटक महिंद्रा का मार्केट कैप 1,116.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,098.18 करोड़ रुपये हो गया.

इनको हुआ घाटा
इस रुख के उलट आईटीसी का मार्केट कैप 14,097.4 करोड़ रुपये गिरकर 3,41,586.77 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,197.06 करोड़ गिरकर 2,73,072.28 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का एम कैप 4,452.13 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,42,933.64 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 1,829.54 करोड़ रुपये गिरकर 3,14,637.18 करोड़ रुपये पर आ गया.

Category: Uncategorized

Leave a Reply