
दो हफ़्तों में कंगना की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी ने 84.55 करोड़ की कमाई कर ली है. इस हफ्ते फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुँच सकता है.
25 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर लिए है. फिल्म ने इन दो हफ़्तों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
फिल्म ने दो हफ़्तों में 84.55 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
#Manikarnika was steady… Decline in Week 2 [vis-à-vis Week 1]: 61.73%… Limited competition, till #GullyBoy arrives, will help add to the total… [Week 2] Fri 3.50 cr, Sat 5.25 cr, Sun 6.75 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.05 cr, Wed 1.85 cr, Thu 1.75 cr. Total: ₹ 84.55 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है. आपको बता दें फिल्म ने पहले हफ्ते में 61.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीँ फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 23.4 करोड़ की कमाई की है.
#Manikarnika biz at a glance…
Week 1: ₹ 61.15 cr
Week 2: ₹ 23.40 cr
Total: ₹ 84.55 cr
India biz.#Hindi #Tamil #Telugu#Manikarnika benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 10— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
लाइफटाइम कलेक्शन: 100 करोड़ की रेस में बनी हुई है फिल्म
दो हफ़्तों में 84.55 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म अब भी 100 करोड़ की रेस में बनी हुई है. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में तीसरे हफ्ते में भी मणिकर्णिका ठीक-ठाक प्रदर्शन कर सकती है.
मेरे अंदाजे के हिसाब से फिल्म तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ के करीब ही रहेगा.
100 करोड़ की कमाई करके भी फ्लॉप होगी फिल्म
फिल्म का ओरिजिनल बजट 70 से 75 करोड़ था. कंगना ने बतौर डायरेक्टर फिल्म की कमान संभाली और 50% फिल्म को रीशूट किया. रीशूट होने के बाद फिल्म का बजट 125 करोड़ हो गया.
अब इस फिल्म को हिट होने के लिए 140 करोड़ की कमाई करनी है. 140 करोड़ की कमाई करना फिल्म के लिए नामुनकिन है.
आपको बता दें कि ये कंगना के करियर की लगातार 5वीं फ्लॉप फिल्म होगी. कंगना की आखिरी हिट फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स है 2015 में रिलीज हुई थी.
साथ ही मणिकर्णिका कंगना के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 152 करोड़ की कमाई के साथ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स कंगना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.