
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए अपने कार्यकाल का व्यौरा प्रस्तुत किया है। पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा है कि तमिलनाडु में भी आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा है। मैंने विधि विशेषज्ञों से सलाह ली है। जब देश में कोई और राज्य 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण का प्रावधान कर सकता है तो हम क्यों नहीं ? हम इस निर्णय को जरूर लागू करेंगे। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी कह रहे हैं किसान सम्मान निधि जो 2000 किसानों को मिलनी थी वह सूची हमने नहीं दी तो वे बताएं कि उन्हें किसानों की अभी तक याद क्यों नहीं आई? चुनाव के समय ही किसानों की याद क्यों आयी? कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि पात्र किसानों की सूची बनाने में समय लगेगा। सीएम कमलनाथ ने एयर स्ट्राइक पर कहा कि देश में शंका-आशंका फैली है। मोदी सरकार इस मामले को गुप्त रख रही है जबकि यह मामला न पाकिस्तान से छुपा है न किसी अन्य से छुपा है। सिने अभिनेता सलमान खान को राज्य के पर्यटन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उन्होंने सलमान खान से चर्चा की है। मध्यप्रदेश से उनका जुड़ाव है। प्रदेश के विकास में उन्हें योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वे हेरिटेज और पर्यटन को लेकर प्रदेश के विकास में योगदान देंगे। तबादले को लेकर भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा कि तबादला एक सामान्य प्रक्रिया का अंग है। 15 वर्ष बाद हमारी सरकार आई है। उन्होंने उल्टे सवाल दागे कि क्या हम प्रशासनिक कसावट नहीं करेंगे? सीएम ने कहा कि यह हमारा अधिकार है।