जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट

By | April 29, 2019
हर आम आदमी को यह जानने में दिलचस्‍पी होती है कि उसके नेता अपना पैसा कहां लगाते हैं. लोगों को यह जानकारी नेताओं के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे से मिलती है. लोकसभा चुनाव में भी नेताओं ने हलफनामा दिया है. इससे पता चलता है कि देश के बड़े राजनेताओं ने अंबानी और टाटा जैसे बड़े कारोबारियों की कंपनी में ही ज्यादातर निवेश किया है. वहीं कुछ नेताओं की पसंद बैंकों की सावधि जमा और टैक्‍स फ्री बांड हैं.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
राहुल गांधी और सोनिया गांधी 
कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी की बात करें तो उनके पास यंग इंडियन के अलावा कई म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयर हैं. राहुल गांधी के अलावा पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के निवेश पोर्टफोलियो में यंग इंडियन और मारुति टेक्नीकल सविर्सिज प्रा. लि. के शेयर शामिल हैं. यही नहीं, सोनिया गांधी का एचडीएफसी, कोटक महिन्द्रा, मोतीलाल ओसवाल और रिलायंस म्यूचुअल फंड की यूनिट में भी निवेश है.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
नरेंद्र मोदी 
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है. उन्होंने एसबीआई में एफडीआर के तौर पर 1 करोड़ 27 लाख रुपये जमा किए हैं. पीएम मोदी के हलफनामे के मुताबिक उन्‍होंने एलएंडटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बांड में 20 हजार रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में 7 लाख 61 हजार रुपये तो वहीं लाइफ इंश्‍योरेंस (एलआईसी) में 1 लाख 90 हजार रुपये निवेश किया है.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
अमित शाह 
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने हलफनामे में अपने और अपनी पत्नी के पास कई लिस्‍टेड और नॉन लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर होने की जानकारी दी है. इस हलफनामे के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह, बजाज, एलएंडटी, टाटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस समूह समेत अन्य कंपनियों के 17.50 करोड़ रुपये के शेयर उनके पास हैं.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हलफनामे के मुताबिक उन्‍होंने जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, साधारण बीमा, आदि में 7 करोड़ 90 लाख 1 हजार 116 रुपये का निवेश किया है. अखिलेश यादव के विभिन्न बैंकों में 89 लाख 12 हजार 575 रुपये जमा हैं.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
मिलिंद देवड़ा 
दक्षिण मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने अपने पास कई कंपनियों के बांड, स्ट्रक्चर्ड बाजार उत्पाद, पीएमएस उत्पाद और म्यूचुअल फंड यूनिट होने की जानकारी दी है.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
सुप्रिया सुले 
इसी तरह राकांपा की सुप्रिया सुले के पास नॉन-लिस्‍टेड कंपनियों के 1 करोड़ रुपये के और लिस्‍टेड कंपनियों के 6 करोड़ रुपये के शेयर हैं. उन्होंने कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियों में भी पैसे लगा रखे हैं.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
पूनम महाजन 
पूनम महाजन की बात करें तो हलफनामे में बताया है कि उनके पति के पास किंगफिशर एयरलाइंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, वोडाफोन आइडिया और रिलांयस पावर के शेयर हैं.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
शशि थरूर
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के वर्तमान सांसद और उम्मीदवार शशि थरूर अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा इक्विटी में निवेश किया है. इक्विटी में उन्होंने 36.8 फीसदी पैसा निवेश किया है.  इसके अलावा उन्होंने अपनी कुल संपत्ति में से 2.8 फीसदी रियल एस्टेट में निवेश किया है.
जानिए कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं निवेश के लिए फेवरेट
नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बात करें तो पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड के शेयर हैं.
Category: Uncategorized

Leave a Reply