Lok Sabha Elections 2019 : कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों से चुनाव आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंस 27 मार्च को

By | March 24, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले दौर में शामिल छह सीटों के लिए नामांकन दो अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो जाएगा।

इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव आयोग 27 मार्च को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेगा।

इसमें निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की टीम के साथ कमिश्नर और आईजी भी शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में चुनावी तैयारियों से जुड़े सभी मुद्दों पर आयोग के उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन मैदानी अफसरों से फीडबैक लेंगे।

इसमें मतदान केंद्र, मतदाता सूची, दिव्यांग और महिलाओं के लिए व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट की पहले दौर की

जांच, कानून व्यवस्था के मद्देनजर मुहैया कराई गई केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की टीम की तैनाती, चुनाव ड्यूटी वाले अमले के प्रशिक्षण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply