LDA की बड़ी कार्यवाही, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटाया सरदार परमजीत सिंह का अवैध कब्जा..

By | November 3, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी में इंडस्ट्रियल एरिया ऐशबाग के भूखण्ड संख्या 3/2 , 3/3 पर से सरदार परमजीत सिंह का अवैध कब्जा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस बल के साथ हटा दिया।

आप को बता दे, यह लखनऊ इम्प्रोवमेंट ट्रस्ट , LDA की पट्टे पर दी गई जमीन है। जिसका स्वामित्व LDA में निहित है। इस पर कई वर्षों से सरदार परमजीत ने अवैध कब्जा करके प्लाईवुड फैक्ट्री लगा रखी थी।

बाद में परमजीत सुप्रीम कोर्ट गया तो वहां उसे केस में हार का सामना करना पड़ा और कोर्ट ने उसे 18 महीने में खाली करने का ऑडर दिया था, जोकि बीते 31 सितम्बर को समय अवधि ख़त्म हो गई । तब कोर्ट के आदेश के समादर में LDA ने यह कार्यवाही की।

Category: Uncategorized

Leave a Reply