
नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां मंगलवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रस्तावित भोपाल-इंदौर छह-लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री को सूचित किया, जिसका निर्माण या तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) या राज्य सरकार कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित छह-लेन एक्सप्रेसवे एक मॉडल राजमार्ग होगा। इस बैठक में मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। कमलनाथ ने भोपाल-इंदौर छह-लेन एक्सप्रेस के डीपीआर की तैयारी के लिये परामर्श सेवाओं की लागत को मंजूरी देने का भी अनुरोध किया।