कमलनाथ का अह्वान: इस मॉनसून में MP को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें

By | June 19, 2019

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस प्रदेश को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने राज्य के नागरिकों से आव्हान किया है कि वे इस मॉनसून में प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि हर नागरिक अपने आस-पास एक पौधा जरूर लगाए और उसके वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी भी ले. उन्होंने वन विभाग सहित सभी विभागों से वृहद पौधारोपण अभियान चलाने व उसे वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि लगने वाले पौधों का हर साल सोशल ऑडिट भी हो. पौधारोपण अभियान सिर्फ आंकड़ो की बाजीगरी तक ही सीमित ना हो.

महज रस्म अदायगी न हो पौधारोपण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पर्यावरण जिन चुनौतियों से जूझ रहा है उसका सबसे बड़ा कारण वृक्षों का कटना और नए वृक्षों का नहीं लग पाना है. आज वृक्षों की कटाई के कारण हमें तापमान में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है. कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हर मानसून में पौधरोपण की रस्म अदायगी न होकर हमें अपने पर्यावरण और भावी पीढ़ी के भविष्य की चिंता करते हुए वास्तविक रूप से पौधरोपण अभियान से जुड़ना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में जितने वृक्ष लगाना बताए गए हैं ,जिनमें नर्मदा नदी के किनारे हुए पौधरोपण भी शामिल है, अगर ये सच्चे अर्थों में लगे होते तो आज हमारा प्रदेश पूरे देश में पर्यावरण के मामले में श्रेष्ठ और हरा-भरा प्रदेश होता. प्रदेश के हर नागरिक को अपने प्रदेश और भावी पीढ़ी के भविष्य की चिंता करना होगी. उन्होंने ‘हरा प्रदेश-कूल प्रदेश’ का नारा भी दिया.

सड़कों के टेंडर के साथ पेड़ लगाने का प्रावधान

मुख्यमंत्री नाथ ने कहा है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि सड़कों के निर्माण के टेंडर के साथ ही सड़क के दोनों और पेड़ लगाने का भी प्रावधान किया जाए. मुख्यमंत्री ने वन विभाग सहित सभी निर्माण से जुड़े और विशेषकर कृषि, ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों को व्यापक पैमाने पर वर्षा ऋतु के दौरान पौधरोपण अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि वे पौधारोपण और वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्पित हो सकें.

Category: Uncategorized

Leave a Reply