
26 अप्रैल 2019 को जिला जालौन में गठबन्धन के प्रत्याशी श्री अजय सिंह के पक्ष में संयुक्त रैली होगी जिसमे श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, बहन कुमारी मायावती जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा चौधरी अजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल सम्बोधित करेगें और चुनाव में गठबन्धन प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेगें। जालौन लोकसभा क्षेत्र में संयुक्त रैली तथा जनसभा 2.00 बजे कोंच रोड स्थित श्री सिद््दीकी अहमद व वशीर अहमद का खेत, मैकेनिक नगर, उरई जिला जालौन में होगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उरई की संयुक्त रैली के पहले 26 अप्रैल 2019 को ही 12ः.15 बजे जनसभा जालौन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेगें। झांसी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री श्यामसुन्दर सिंह के समर्थन में राजकीय इण्टर कालेज ग्वालियर रोड, झांसी में चुनावी जनसभा होगी।
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः 25.04.2019
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता
