
भोपाल। सीएम कमलनाथ ने आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह वास्तव में दुखद है कि एक भाजपा नेता इस तरह से व्यवहार करता है, मैं पुलिस को कार्रवाई करने के लिए बधाई देता हूं. कानून सबके लिए समान है.’
दरअसल, आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की बल्ले से सरेआम पिटाई की थी. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि निगम के कर्मचारी शहर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने आए थे.
इस पर आकाश विजयवर्गीय वहां पहुंच गए और उन्होंने उनसे बदसलूकी की और बुरी तरीके भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों की जोरदार तरीके से पिटाई कर दी. वो लगातार उन्हें बैट से मारते रहे. इस दौरान वो पुलिस और नगर निगम के अफसरों से भी भिड़ते रहे.