
बर्मिंघम। विराट कोहली की टीम इंडिया ने आज यहां बांग्लादेश को 28 रन से पराजित करते हुए वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है. एजबेस्टन मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के शतक (104 रन) और केएल राहुल के अर्धशतक (77) की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पांच विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए बांग्लादेशी टीम भरसक संघर्ष के बावजूद निर्धारित 48 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई. बांग्लादेश आज हारा जरूर लेकिन उसने बड़ी दिलेरी से भारतीय स्कोर का पीछा करके क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया. टॉप स्कोर शाकिब अल हसन (66) के आउट होने के बाद जब यह लगने लगा था कि बांग्लादेश के संघर्ष ने दम तोड़ दिया है तब सब्बीर रहमान (36)और मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 51)ने अपनी बिंदास बैटिंग से भारतीय फैंस और खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी थीं. बुमराह ने सब्बीर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. भारत के लिए बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे सफल बॉलर रहे, उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए. वर्ल्डकप 2019 में आज अपना चौथा शतक जमाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे.
आज की इस जीत के बाद टीम इंडिया के 8 मैच में 13 अंक हो गए हैं जो कि टीम को सेमीफाइनल में स्थान दिलाने के लिहाज से पर्याप्त हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मशरफे मुर्तजा की टीम के आठ मैचों के बाद सात अंक है. टीम को अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. बांग्लादेश टीम यदि पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच जीती तो पाकिस्तानी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.