भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान झुका और आ गई ट्रंप की अच्छी खबर…

By | March 1, 2019

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के आगे झुकते हुए विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया कि शुक्रवार को भारतीय वायु सेना अधिकारी को रिहा कर दिया जाएगा।

इमरान ने संसद में इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के जरिए अभिनंदन को भारत भेजा जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारतीय पायलट की वापसी से अगर तनाव कम होता है तो पाक उस पर विचार करने को तैयार है। कुरैशी ने कहा कि अगर भारत शांति को प्राथमिकता देता है तो पाकिस्तान भी अमन के लिए तैयार है।
इसके साथ ही कुरैशी ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले पर भारत की ओर से सौंपे गए दस्तावेज मिलने की भी पुष्टि की, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वियतनाम की यात्रा पर हैं और उन्होंने कहा था कि भारत-पाक तनाव को लेकर अच्छी खबर आने वाली है। संभवत: ट्रंप के बयान को इसी अच्छी खबर से जोड़कर देखा जा रहा है।
Category: Uncategorized

Leave a Reply