
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 मैच में भारतीय ओपनर शिखर धवन ने दमदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर का नौवां अर्धशतक जड़ दिया। धवन ने इस मैच में 42 गेंदों में 76 रन बनाए। इस पारी के दौरान धवन ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
धवन ने किया धमाका
इस मैच में टीम इंडिया के गब्बर ने सिर्फ 28 गेंदों में ही अपने टी-20 करियर का नौवां अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन बनाए। अर्धशतक जमाने के लिए धवन के बल्ले 8 चौके और एक शानदार छक्का भी निकला। धवन ने पहले रोहित शर्मा के साथ 35 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित 07 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद लोकेश राहुल क्रीज़ पर आए। धवन और राहुल ने मिलकर भारत के स्कोर को 81 रन तक पहुंचाया और फिर राहुल जंपा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। फिर कोहली भी जल्दी ही धवन का साथ छोड़ गए। इसके बाद जब दबाव बढ़ा तो धवन ने बिली स्टेनलेक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो बाउंड्री लाइन के करीब ही 76 रन बनाकर आउट हो गए।
धवन ने कोहली को छोड़ा पीछे
शिखर धवन ने इस पारी के दौरान विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। धवन ने इस साल टी-20 मैचों में 646 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो एक केलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2016 में 641 रन बनाए थे, लेकिन इस पारी के दौरान धवन ने कोहली को पीछे छोड़ दिया।
एक केलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा टी-20 रन
शिखर धवन- 646 रन- 2018
विराट कोहली- 641 रन- 2016
फखर जमां- 576 रन- 2018
रोहित शर्मा- 567 रन- 2018
बाबर आजम- 563 रन- 2018
मोहम्मद शहज़ाद- 563 रन- 2016
एरॉन फिंच- 503 रन- 2018
कॉलिन मुनरो- 500 रन- 2018
बारिश ने डाला मैच में खलल
इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।जब ऑस्ट्रेलियाई पारी में 16.1 ओवर खेले जा चुके थे तो इस मैच में बारिश ने खलल डाला। जब बारिश थमी तो मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला।