मध्यप्रदेश: अगले 24 घंटे में 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानिये इनके नाम

By | July 1, 2019

भोपाल। प्रदेश में आने वाले 48 घंटे बारिश के लिए अच्छे संकेत लेकर आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे अगले 24 घंटे में 26 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। वहीं, 12 जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

इधर, सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक राजधानी में 6.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले 24 घंटे में नरसिंहपुर में 12, बड़वानी, मनसा में 9, बदनावर में 8, ढिकरी में 7, सरदारपुर दमोह, पाटन, मलाजखंड, सेगांव बड़नगर में 6 सेमी से ज्यादा बारिश हुई है। सतना में 2.4 व सागर में 0.2 मिमी बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर संभाग के कुछ स्थानों को छोड़कर सभी संभागों के जिलों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के अंदर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

इन 26 जिलों में भारी बारिश के आसार

धार, इंदौर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर व सीहोर जिले में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में गरज चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर जिले में गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा सागर, पन्न्ा, टीकमगढ़, दमोह व छतरपुर के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की आसार है। दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोक नगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी सिंगरौली में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

भोपाल में 16 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

  1. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.7 डिग्री न्यूनतम तापमान घटा है। मंगलवार को भोपाल का मौसम मेघमय रहेगा। वहीं, गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। हवा 16 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। भोपाल में सुबह आद्रता 87 फीसदी तो शाम को 89 फीसदी रही।
Category: Uncategorized

Leave a Reply