गुजरात में बोले पीएम मोदी- लंबा इंतजार नहीं कर सकता, चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत

By | March 4, 2019

अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान में की गई वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको सवाल पूछने हैं तो मोदी से पूछिए, सेना पर सवाल क्यों उठाते हैं। उन्होंने कहा मुझे सत्ता की परवाह नहीं है, मुझे मेरे देश की चिंता है और इस देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है।

पीएम मोदी अहमदाबाद में चार अस्पतालों का लोकार्पण करने के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, वही पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बनती है। आपको जो सवाल करना है, आलोचना करनी है तो मेरी करिए लेकिन सेना को क्यों गाली देते हो? देश के वीर जवानों को क्यों बदनाम करते हो?’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘अब हम घर में घुसकर मारेंगे। 40 साल से आतंकवाद हिंदुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है लेकिन वोटबैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे। मुझे सत्ता की परवाह नहीं है, मुझे मेरे देश की चिंता है। मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि देशहित में जो भी कदम जरूरी होगा, मैं उठाऊंगा।’

मेट्रो का जिक्र, कांग्रेस पर निशाना 
अहमदाबाद मेट्रो के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले चरण का उद्घाटन हुआ है और साथ ही दूसरे चरण का शिलान्यास भी हो गया है। इसका मतलब है कि एक काम हो जाए तो हम सोते नहीं हैं, अगले में जुट जाते हैं।’ इसपर जब जनता के बीच शोर उठा तो पीएम मोदी ने आप क्या समझे मैं क्या कह रहा था। इसके बाद कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा, ‘अपने-अपने हिसाब से मतलब निकालना सिर्फ कांग्रेस को ही आता है, आप ऐसा मत कीजिए।’

एकसाथ किया चार अस्पतालों का उद्घाटन
अहमदाबाद में चार अस्पतालों का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन मेरे लिए खास है। आज मेडिसिटी के विस्तार का सपना, अहमदाबाद के लोगों को सारी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे देने का सपना पूरा हुआ है। आज एकसाथ चार अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है।’

Category: Uncategorized

Leave a Reply