
वाराणसी की नागरिक सुरक्षा शाखा में नियुक्ति पत्र थमा कर हो रही ठगी । रकमचंदौली निवासी जोगेंद्र सिंह से 60 हज़ार लेकर शाखा में ड्राइवर नियुक्ति के लिए थमाया पत्र । नियुक्ति की बात सामने तब आई जब लखनऊ के विराम खण्ड की आउटसोर्सिंग कंपनी “दिग्नस फाइनैंशल कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा नंदूराम नाम के शख्श ने ली नागरिक सुरक्षा शाखा में ड्राइवर नियुक्ति के लिए ली घूस ।
आईपीसी की धारा 419,420 और 406 के तहत प्रशाशनिक अधिकारी मोहन चंद्र कांडपाल की तरफ से गोमती नगर थाने मे दर्ज हुई रिपोर्ट । ईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर के आदेश पर दर्ज हुई थी एफआईयार ।