अमेठी मे भी बनी बीजेपी की सरकार ,,,

By | May 23, 2019

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता…’ ये वो शब्द हैं जो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ अमेठी में हराने के बाद लिखे. अमेठी के नतीजे आने में भले ही अभी देरी हो लेकिन राहुल ने लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार स्वीकारी. जिसके बाद स्मृति की ये प्रतिक्रिया आई. आपको बता दें कि पिछली तीन बार से राहुल गांधी अमेठी से जीत रहे थे, लेकिन इस बार स्मृति ने उनके किले में सेंध लगा दी.

आपको बता दें कि अमेठी में अभी स्मृति ईरानी 33 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं. स्मृति को अभी तक 286504 तो वहीं राहुल गांधी को 253503 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि ये एक लंबे समय के बाद होगा जब अमेठी से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव हारेगा. राहुल गांधी भी 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं.

Category: Uncategorized

Leave a Reply