
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल में अपनी सरकार के 70 दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. यहां हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा हमने 76 दिन के शासन में वचन पत्र में किए 83 वादे पूरे कर दिए हैं. सीएम कमलनाथ ने कहा हमें बीजेपी से विरासत में जो मध्य प्रदेश मिला वो अपराध, रेप और किसान आत्महत्या के मामले में नंबर 1 था. ऐसे हालात में हमनें इतने कम समय में अपनी प्राथमिकता पूरी कर काम शुरू किया. उन्होंने कहा हम किसी को टारगेट नहीं करेंगे. पिछली सरकारी में जो गैर कानूनी काम हुए, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-किसान ऋण माफी योजना का वायदा पूरा किया. 25 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ हो चुका है. 50 लाख किसानों का 50 हजार करोड़ का ऋण माफ किया जाना है.2 लाख तक का ऋण माफ हो रहा है.कल शाम तक 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा।
– इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत 10 हॉर्स पावर तक के पम्पों का बिल हाफ किया गया.करीब 19 लाख किसानों को फायदा.
-गेहूं पर 160 रुपये प्रोत्साहन देने का फैसला किया गया।
मक्का की भावन्तर राशि 219 से बढ़ाकर 250 की.
-युवा स्वाभिमान योजना के तहत 100 दिन की रोजगार गारंटी, 4000 रुपये स्टाइपेंड, 6 लाख 50 हजार युवाओ को फायदा
-उद्योग नीति में संशोधन कर स्थानीय युवाओ को 70 % नौकरी अनिवार्य
-सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण
-पिछड़ा वर्ग को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण
-4 नए टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गई, भोपाल, छिंदवाड़ा, जावरा, रतलाम
– कन्या विवाह योजना की अनुदान राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार
–इंदिरा गृह ज्योति योजन के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की खपत पर 100 रुपये बिल की सुविधा, 62 लाख लोगों को फायदा
-गरीब परिवारों को हर महीने 4 किलो दाल देने का वायदा पूरा, 17 लाख परिवारों को फायदा
-गोंडी भाषा को आदिवासी बहुल जिलो में पाठ्यक्रम में शामिल किया.
-अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाने का फैसला किया गया, सरकारी छुट्टी घोषित
-100 रुपये 100 यूनिट का वचन हमने पूरा किया