आयकर विभाग के छापों पर बोले प्रवीण कक्कड़: राजनीतिक प्रतिशोध में हुई मुझ पर कार्रवाई

By | April 10, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने आयकर विभाग द्वारा उन पर की गई कार्रवाई का जवाब दिया है. प्रवीण ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे घर और मेरे बेटे के व्यावसायिक स्थलों पर आयकर छापे की कार्रवाई पूर्णत: राजनीतिक प्रतिशोध एवं लोकसभा चुनावों में सनसनी फैलाने की नीयत से की गई थी. उनका दावा है कि आयकर टीम को मेरे पास से या मेरे बेटे के पास कोई अवैधानिक संपत्ति नहीं मिली है.

गौरतलब है कि प्रवीण कक्कड़ पर हुई इनटैक्स विभाग की कार्रवाई अब राजनीतिक रूप अख्तियार करती जा रही है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को निर्देश दिए थे कि बिना उसे सूचित किए किसी भी राजनीतिक दल पर कार्रवाई न की जाए. वहीं राज्य मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तो यहां तक कह दिया है कि बीजेपी ऐसा काम राजनीतिक विरोध में कर रही है.

Category: Uncategorized

Leave a Reply