
भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर बयानों के सियासी घमासन के बीच विकास की भी बात हुई है. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने भोपाल विकास का विजन डाक्यूमेंट जारी किया है, तो साध्वी ने कहा कि वो समृद्ध भोपाल बनाने के प्लान में जुटी हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने चुनाव को लेकर भोपाल के विकास की तस्वीर को पेश की है. दिग्विजय सिंह ने भोपाल का मास्टर प्लान जारी करने के साथ ही विकास के दिग्विजयी मॉडल को जारी किया है. दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के एनसीआर की तर्ज पर भोपाल को स्टेट केपिटल रीजन के साथ ही सेटेलाइट टाउनशिप बनाने पर जोर दिया है.
दिग्विजय सिंह के भोपाल के विजन डाक्यूमेंट के मुताबिक
हवाई सेवाओं का विस्तार होगा
बड़े शहरों को कॉरिडोर के जरिए जोड़ा जाएगा
किसान सिटी – फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर पर जोर
शिक्षा, रोजगार पर फोकस
सीहोर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा
वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए होस्टल सुविधा
ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगा
आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी का विकास
मेगा लोगिस्टिक एंड वेयर हाउस जोन बनेगा
संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब
IT सिटी, BHEL क्षेत्र का विकास
भोपाल जॉब पोर्टल तैयार होगा
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर
स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान
पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम
सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल
वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी
नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी
भोपाल ताल का संरक्षण शामिल है
हालाकि दिग्विजय सिंह ने कहा है कि केंद्र में सरकार किसी की भी रहे, वो भोपाल के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी ने भी एलान किया है, कि धर्म से हटकर वो जल्द ही भोपाल के विकास का अपना विजन जारी करेंगी.