CM कमलनाथ ने PM मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच ये हुई बात

By | June 6, 2019

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद वो पहली बार यहां आए हैं. सीएम ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम को बधाई दी. उनके साथ उनके बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी थे.

सीएम कमलनाथ अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके घर गए. पीएम के निवास स्थान सात लोक कल्याण मार्ग पर ये भेंट हुई. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं.

दोनों के बीच लगभग एक घंटा मुलाकात चली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं और उनसे जुड़ी राशि जल्द जारी करने के बारे में विस्तार से बातचीत की. उन्होंने पीएम से आग्रह किया कि वो इन योजनाओं के लिए जल्द पैसा जारी करवाएं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वासन​ दिया कि वो इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को निर्देश देंगे कि जल्द ही पैसा जारी किया जाए. साथ ही भविष्य में भी प्रदेश के हित का ध्यान रखेंगे.

Category: Uncategorized

Leave a Reply