सरकार के खिलाफ ABVP का उग्र प्रदर्शन, सीएम कमलनाथ का फूंका पुतला

By | March 11, 2019

जबलपुर। राज्य शासन द्वारा कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में धरना- प्रदर्शन पर राेक के कांग्रेस सरकार के फैसले के खिलाफ एबीवीपी ने ही मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी ने शहर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया और साथ ही सीएम कमलनाथ का पुतला भी फूंका।

प्रान्त संगठन मंत्री ओ. निधीश एवं प्रांत मंत्री सत्येंद्र पटवा के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय में घुसने की भी कोशिश की। इस दौरान भारी पुलिस बल विश्वविद्यालय में तैनात रहा।

एबीवीपी का कहना है सरकार की तरफ से छात्रों के अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है, सरकार छात्रों की आवाज भी दबा रही है।यह छात्रों के अधिकारों का हनन है। वहीं परिषद ने सरकार से फैसला जल्द वापस लेने की मांग की है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply