
सरदार बल्लभभाई पटेल, नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद द्वारा 71 आरआर बैच के 33 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों को प्रदेश के पंचम चरण दिनांक 06-05-2019 को मतदान के दृष्टिगत स्टडी कम एक्सपोजर विजिट/अटैचमेन्ट इन द इलेक्ट्रोरल प्रोसेस हेतु नामित किया गया है। जिसके तहत आज दिनांक 30-04-2019 को उक्त 33 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी, श्री निखिल गुप्ता, आई0पी0एस0 के पर्यवेक्षण में लखनऊ आगमन किये है उक्त प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी जिसमें उ0प्र0 के 17, अरूणांचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं यूनियन टेरीटरीज(एजीएमयूटी) से 7, त्रिपुरा से 4 एवं उत्तराखण्ड से 01 लखनऊ में आगमन के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 श्री वेंकटेश्वर लू से भेंट की गयी जहाॅ पर उन्हें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया एवं पुलिस अधिकारी के कर्तव्य के संबंध में भलीभाॅति सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने के उपरंात यूपी 100 के सभागार में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को श्री आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा सम्बोधित किया गया।
पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था द्वारा अपने उद्बोधन में प्रदेश की विविध संस्कृति, विशाल भू-भाग एवं वृहद जनसंख्या के दृष्टिगत निर्वाचन तैयारियों की बारीकियाॅ समझायीं तथा टनसदमतंइसम उंचचपदहध्बतपजपबंसजल के बारे में भी
-2-
जानकारी दी गयी। जिला सुरक्षा योजना एवं पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलेट के विषय में श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, श्री कंुतल किशोर, एवं श्री रोहन पी कनय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण दिया गया।
प्रशिक्षुओं की जिज्ञासा भरे प्रश्नों का व्यवहारिक उत्तर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभवों से दिया।
श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक, चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा मंच का संचालन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 के अतिरिक्त श्री डी0के0 ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-100, श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, श्री विजय भूषण, पुलिस उपमहानिरीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ, श्री कुंतल किशोर, पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था, श्री रोहन पी0 कनय, पुलिस अधीक्षक, चुनाव प्रकोष्ठ, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था सहित उच्चाधिकारीगण मौजूद थे।
यूपी 100 में प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अपने-अपने आवंटित जनपद क्रमशः खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा एवं लखनऊ को पंचम चरण दिनांक 06-05-2019 को मतदान के दृष्टिगत स्टडी कम एक्सपोजर विजिट/अटैचमेन्ट इन द इलेक्ट्रोरल प्रोसेस हेतु प्रस्थान किये।
-3-
जनपद आजमगढ़/थाना सिधारी
ऽ पुलिस कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ 23 निर्मित व 13 अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र
ऽ 10 जीवित कारतूस 12 बोर, 03 खोखा कारतूस
ऽ अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद
दिनांक 29.04.2019 की सांय थाना सिधारी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नदी के किनारे उतर टीला के पास घेराबंदी कर पुलिस कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 03 शातिर अभियुक्तों 1.बिन्जू यादव, 2.जयप्रकाश, 3.अश्वनी राम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/मौके से 23 निर्मित अवैध शस्त्र (17 अवैध शस्त्र 315 बोर, 01 देशी रिवाल्वर 38 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर एक नाली, 04 अद्धी बन्दूक 12 बोर ), 13 अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 10 जीवित कारतूस 12 बोर, 03 खोखा कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट के 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना सिधारी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. बिन्दू यादव निवासी मोजरापुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
2. जयप्रकाश निवासी मुमरखापुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
3. अश्वनी राम निवासी ममरखापुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
बरामदगी
1. 23 निर्मित अवैध शस्त्र (17 अवैध शस्त्र 315 बोर, 01 देशी रिवाल्वर 38 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर एक नाली, 04 अद्धी बन्दूक 12 बोर ),
2. 13 अर्द्धनिर्मित शस्त्र
3. 10 जीवित कारतूस 12 बोर, 03 खोखा कारतूस
4. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि
-4-
जनपद मथुरा/थाना छाता
ऽ शराब तस्कर गिरफ्तार
ऽ 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
ऽ 01 ट्रक बरामद
दिनांक 29.04.2019 की सांय थाना छाता पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर एनएच-2 मार्ग पर चेकिंग के दौरान शराब तस्कर राजुद्दीन उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 15 लाख रू0 व 01 ट्रक आदि बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में थाना छाता पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजुद्दीन उर्फ राजू निवासी मोहल्ला बडका रोड बडौत थाना बडौत जनपद बागपत।
बरामदगी
1. 250 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 15 लाख रू0
2. 01 ट्रक आदि
जनपद चंदौली/थाना मुगलसराय
ऽ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ चोरी/लूट के 08 हजार रू0 नगद
ऽ 283 ग्राम नशीला पाउडर,
ऽ 06 मोबाइल फोन आदि बरामद
दिनांक 30.04.2019 को थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर
वी0आई0पी0 गेट बाटा की दुकान के सामने घेराबंदी कर जहरखुरान अमन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।
-5-
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी/लूट के 08 हजार रू0 नगद, 283 ग्राम नशीला पाउडर, 06 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद चंदौली, वाराणसी व मिर्जापुर के कई थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका लूट-पाट आदि करने का एक संगठित गिरोह है, जो बसों व रेल में यात्रियों से दोस्ती कर उनके खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट-पाट आदि की घटनायें कारित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 05 साल में लगभग 150 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमन मिश्रा निवासी भोर कला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
बरामदगी
1. चोरी/लूट के 08 हजार रू0 नगद
2. 283 ग्राम नशीला पाउडर, 06 मोबाइल फोन आदि
जनपद मथुरा/थाना वृन्दावन
ऽ 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूट के 07 हजार रू0 नगद
ऽ लूट की सोने की चैन
ऽ 02 चार पहिया वाहन
ऽ 01 मोटर साइकिल
ऽ 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद
दिनांक 30.04.2019 को थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगला रामताल रोड पर दांडी आश्रम के सामने खाली प्लाट पर घेराबंदी कर 05
-6-
शातिर अभियुक्तों 1.संतोष, 2.सुन्दर कुमार उर्फ सागर, 3.दीपक पाठक, 4.विनोद मैसी, 5.अमर गौतम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 07 हजार रू0 नगद, लूट की सोने की चैन, 02 चार पहिया वाहन, 01 मोटर साइकिल, 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त संतोष व अभियुक्त सुन्दर कुमार उर्फ सागर के विरूद्ध जनपद मथुरा के थाना वृन्दावन पर चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के अभियोग, अभियुक्त दीपक पाठक, विनोद मैसी व अमर गौतम के विरूद्ध चोरी आदि के अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूर्व में चोरी/लूट की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संतोष निवासी नगला रेतिया बाजार थाना राया जनपद मथुरा।
2. सुन्दर कुमार उर्फ सागर निवासी हनुमान रोड थाना कनांट प्लेस दिल्ली।
3. दीपक पाठक निवासी तुकगलाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली।
4. विनोद मैसी निवासी मिजोरम हाउस थाना चाणक्यपुरी दिल्ली।
5. अमर गौतम निवासी ग्राम सुनरख थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
बरामदगी
1. लूट के 07 हजार रू0 नगद
2. लूट की सोने की चैन
3. 02 चार पहिया वाहन
4. 01 मोटर साइकिल
5. 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि
-7-
जनपद प्रयागराज/थाना मऊआइमा
ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 30.04.2019 को थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर स्टेशन के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी नसीम को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट आदि के अभियोग पंजीकृत हैं एवं मु0अ0सं0 146/2019 धारा 392/411 भादवि व 168/2019 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नसीम निवासी शिवपुर कस्बा मऊआइमा जनपद प्रयागराज।