पीएम मोदी बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज, 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंचेगी फ‍िल्‍म

By | January 13, 2022

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फ‍िल्‍म की रिलीज को लेकर विवाद हो रहा है। डायरेक्‍टर ओमंग कुमार की फ‍िल्‍म र‍िलीज रोकने के ल‍िए पहले कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंची थी और फ‍िर हाईकोर्ट में रिलीज रोकने के ल‍िए याच‍िका डाली गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि यह फ‍िल्‍म चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन है, इसलिए इसकी रिलीज को चुनाव बाद टाल दिया जाए।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भमभानी की पीठ ने वकील सुजीत कुमार सिंह द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी है। इस याचिका में ‘फिल्म निर्माताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ’ निर्वाचन आयोग को कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।

 

Leave a Reply