
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
कानपुर के झकरकटी बस अड्डे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने पहुचें एआरएम समेत कई अधिकारी उन्हें रिसीव करने बस अड्डे के प्रवेश द्वार पर खड़े थे। अपने 17 मिनट के औचक निरीक्षण पर परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के लिए 50 पिंक बसें चलेंगी। बसें आ गई हैं लेकिन महिला चालक और परिचालक नहीं हैं। आयोग को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में दो महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कुंभ के लिए प्रदेश में 5500 बसें लगाई गई हैं दूसरे राज्यों से भी अनुबंध कर रहे हैं ताकि वहां के यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में दिक्कत न हो। चालक परिचालक नियमित वर्दी पहनेंगे ताकि उनकी पहचान हो सके। इसके साथ ही मंत्री जी ने कहा देश के मेरठ, मुरादाबाद समेत कुछ शहरों में सीएनजी बसें चलाने का अनुबंध किया गया है। मंत्री के पूछने पर एआरएम ने एक माह में सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया।