ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में अपराधों में कोई कमी नहीं आ रही है। राजधानी लखनऊ का भी कुछ ऐसा ही हाल है। रक्षाबन्धन के अगले ही दिन लखनऊ में एक मामूली विवाद में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। ये सनसनीखेज मामला है राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी का जहाँ एक मामूली विवाद में पति ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा फिर उसके बाद चौथी मंजिल पर ले जाकर धक्का दे दिया।
बताया जा रहा है की चार मंजिला छत से गिरने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे नज़दीकी लोहिया अस्पताल ले जाया गया, मगर लोहिया पहुंचते ही उस महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक की मां और भाई ने पति पर हत्या का आरोप लगा दिया। गौरतलब है की, आरोपी पति को कुछ सत्ताधारी नेता बचाने की कोशिश कर रहे है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।