नए फीचर्स और कम कीमत के साथ लॉन्च हुई नई 2019 Ford Endeavour, पढ़ें क्या है खास

By | February 23, 2019

Ford India ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Ford Endeavour फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया। नई फोर्ड एडेंवर के मीड साइकिल अपडेट में इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं। वहीं अच्छी खबर यह है कि फोर्ड ने नई एडेंवर की कीमतें कम कर दी हैं। नई एंडेवर का मुकाबला Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से है। जानते हैं नई एंडेवर में क्या है खास…

कीमत 28.19 लाख से 32.97 लाख रुपये

2019 Ford Endeavour Facelift launch - Diffused Silver
2019 Ford Endeavour Facelift launch – Diffused Silver

फोर्ड ने अपनी एंडेवर की कीमत 28.19 लाख से 32.97 लाख रुपये के बीच रखी है। वहीं नए फीचर आने के बाद भी फोर्ड ने एंडेवर की कीमतें कम रखी हैं। एंडेवर 2.2. लीटर टाइटेनियम मैनुअल की कीमत 28.19 लाख रुपए है, जबकि 2.2 लीटर टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक एंडेवर की कीमत 30.60 लाख रुपए है। वहीं एंडेवर का टॉप रेंज 3.2 लीटर टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक की कीमत 32.97 लाख रुपए है। एंडेवर में इस बार केवल ही मॉडल टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ऑफर किए जा रहे हैं।

NEW FORD ENDEAVOUR –  VARIANTS AND PRICES
VARIANT TITANIUM TITANIUM+
ENGINE 2.2L DIESEL 2.2L DIESEL 3.2L DIESEL
TRANSMISSION 6-Speed MT 6-Speed AT 6-Speed AT
DRIVELINE 4×2 4×2 4×4
PRICE INR 28.19 Lakh INR 30.60 Lakh INR 32.97 Lakh
PREVIOUS PRICE(S) NEW ADDITION INR 31.07 Lakh INR 33.31 Lakh

8 तरफ से एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

2019 Ford Endeavour Facelift interior
2019 Ford Endeavour Facelift interior

अमेरिकन कंपनी फोर्ड ने इस बार सेफ्टी के नए स्टैंडर्ड भी लागू किए हैं। नई एंडेवर में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे नए फीचर भी दिए हैं। टॉप लाइन मॉडल में पैनोरैमिक सनरूफ, सेमी ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 8 तरफ से एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। एंडेवर में हैंड्स फ्री पॉवर लिफ्ट गेट के साथ एपल कार प्ले और गूगल ऑटो सिंक 3 कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम दिया है।

 

2019 Ford Endeavour technical specifications
Endeavour 2.2 Endeavour 3.2
LxWxH 4892x1860x1837mm 4892x1860x1837mm
Wheelbase 2850mm 2850mm
Engine 2.2-litre, 4-cyl, turbo-diesel 3.2-litre, 4-cyl, turbo-diesel
Power 160hp at 3200rpm 200hp at 3000rpm
Torque 385Nm at 1750-2500rpm 470Nm at 1750-2500rpm
Gearbox 6-speed MT/AT 6-speed AT
All-wheel-drive No Yes
Tyres 265/60 R18 265/60 R18

2.2. लीटर और 3.2 लीटर का डीजल इंजन

2019 Ford Endeavour Facelift launch-2
2019 Ford Endeavour Facelift launch-2

हालांकि फोर्ड एंडेवर के इंजन और परफॉरमेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। एंडेवर में 2.2. लीटर और 3.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है। 2.2 लीटर का इंजन 158 बीएचपी की पावर और 385 एऩएम का टार्क देता है। वहीं 3.2 लीटर इंजन 197 बीएचपी का पावर और 470 एनएम का टार्क देता है। 3.2 लीटर में स्टैंडर्ड 4 व्हील ड्राइव फीचर दिया गया है। 3.2 लीटर में ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 2.2-लीटर इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।

2019 Ford Endeavour vs rivals: Price
Ford Endeavour Toyota Fortuner Mahindra Alturas G4 Skoda Kodiaq
Petrol variants Rs 27.58-29.17 lakh
Diesel variants Rs 28.19-32.97 lakh Rs 29.59-33.28 lakh Rs 26.95-29.95 lakh Rs 34.49-35.99 lakh

14.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज

2019 Ford Endeavour-2
2019 Ford Endeavour-2

2.2 लीटर का मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन 14.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 12.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। फोर्ड नई एंडेवर पर 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी दे रही है। वहीं इससके 2.2 लीटर इंजन की सर्विस कॉस्ट एक लाख किमी की 68 पैसा पड़ती है। जबकि 3.2 लीटर की कॉस्ट 71.5 पैसा पड़ती है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply