रामपुर में प्रदेश का पहला अत्याधुनिक सरस हाट तैयार।

By | February 10, 2024

(ब्यूरो-रिपोर्ट, समाचार भारती)

जिला रामपुर में प्रदेश का पहला अत्याधुनिक सरस हाट बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को किया जाएगा। यह सरस हाट सभी सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट, लोकल प्रोडक्ट्स के डिस्प्ले और मार्केटिंग की थीम पर तैयार कराया गया है। इसे स्वयं सहायता समूहों के जरिए से चलाया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने बताया कि विकासखंड चमरौआ के ग्राम पंचायत शंकरपुर क्षेत्र में रामपुर-बरेली नेशनल हाइवे किनारे मौजूद इस सरस हाट में विभिन्न उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों के प्रोडक्ट, जिले के लजीज व्यंजन, एफ़पीओ के प्रोडक्ट और ओडीओपी के तहत जिले के खास लोकल प्रोडक्ट के लिए 13 दुकानें और शोरूम दिए गए हैं।

सरस हाट में आने वाले लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है। कैंपस में 02 कमरे बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न संसाधनों से लैस किये गए हैं। वहीं लोगों को लुभाने के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाये गए हैं।इस सरस हाट के आधुनिकीकरण एवं कायाकल्प में क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, मनरेगा और सीएलएफ से 44 लाख रुपए की रकम खर्च की गई है। यह सरस हाट गुजरे कई वर्षों से बंद पड़ा था, जिसकी वजह से जर्जर भी हो गया था। पुनरुद्धार और कायाकल्प कराने के बाद इसके चलने से स्वयं सहायता समूह और एफपीओ से जुड़े करीब 250 से अधिक प्रशिक्षित महिलाओं एवं किसानों के लिए रोजगार के मौके मिल सकेंगे।यह सरस हाट रामपुर जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल जिले के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि यह जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।