मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक।

By | February 22, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

लखनऊ.  मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी सिस्टम से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं है।

  • डिजिटल क्राप सर्वे एप का क्लोन एप प्रयोग करने वाले कर्मियों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश।
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार एवं कैम्प लगाकर प्रदेश के सर्वाधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश।
  • बी0सी0 सखी योजना का रिव्यू करने तथा बी0सी0 सखी प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं को क्रियाशील कराने के निर्देश।
  • लखपति महिला योजना में कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन की ट्रेनिंग औपचारिकता मात्र नहीं होनी चाहिये, सभी की विधिवत व गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग करायी जाये।
  • ग्राम पंचायत स्तर पर विद्युत सखी के चयन की कार्यवाही को तेजी से पूरा कराने के निर्देश।
  • मनरेगा व अमृत सरोवर की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं ओडीएफ प्लस माॅडल ग्राम घोषित करने के कार्य को मिशन मोड में पूरा कराने के निर्देश।
  • लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये केन्द्रीय निर्वाचन आयोग का 29 फरवरी से 2 मार्च तक उत्तर प्रदेश का दौरा प्रस्तावित है, इससे पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करा ली जाये।
  • मनरेगा योजना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 31.2 करोड़ मानव दिवस सृजित हुए हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 42 फीसदी रही है।
  • प्रदेश में कुल 24,461 में से 15,999 अमृत सरोवर का कार्य पूरा हो चुका है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2011 की जनगणना के अनुसार कुल पात्र लाभार्थी 14.47 लाख को योजना से संतृत्प किया जा चुका है।
  • मण्डलायुक्त सहारनपुर डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने सरकारी विद्यालयों के भूमि संसाधन प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण दिया।
  • जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने गौ संरक्षण के लिये जनपद में किये जा रहे कार्यों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया।

यह बैठक प्रदेश के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण थी।