
मनीष गुप्ता (मुख्य संपादक)
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में कहा कि पिछले 7 वर्षों में प्रदेशवासियों ने कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कही गयी मुख्य बातें :-
- मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 10 लाख से अधिक निवेश के प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से धरातल पर उतारा जाएगा।
- उन्होंने कहा कि इससे 35 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है।
- उन्होंने कहा कि अपराध की बदलती प्रकृति के अनुसार हम सभी को अपने आप को तैयार करना होगा।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर देश के अंदर की चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर स्मार्ट पुलिसिंग की बात करते हैं।
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को निम्नलिखित बातों पर ध्यान देने के लिए कहा:
- जनता के प्रति संवेदनशील रहें।
- कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करें।
- अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
- पुलिसिंग में आधुनिक तकनीकों का उपयोग करें।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी आरपीएफ मनोज यादव आदि शामिल हुए।