
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
नई दिल्ली. यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेल मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर में लोकल ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया है। यह फैसला 26 फरवरी 2024 से लागू हो गया है। यह कदम लगभग तीन साल बाद उठाया गया है। कोविड महामारी के दौरान रेलवे ने न्यूनतम किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था। इस फैसले से दिल्ली एनसीआर में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और टिकटिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है। अब यात्री 10 रुपये में 10 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगे।
यह फैसला यात्रियों की मांग पर लिया गया है। पिछले कुछ समय से यात्री न्यूनतम किराया कम करने की मांग कर रहे थे। यह कदम रेलवे के लिए भी फायदेमंद होगा। इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। यह फैसला दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देगा। इससे यात्री मेट्रो, बस और ऑटो के बजाय ट्रेन का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे। यह फैसला पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा। इससे प्रदूषण कम होगा और लोगों को स्वच्छ हवा मिलेगी।यह फैसला रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे यात्रियों को आर्थिक रूप से फायदा होगा और उन्हें यात्रा में भी सुविधा होगी।