
(रिपोर्ट – अदिति मिश्रा)
नई दिल्ली, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या धाम में मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने नासिक धाम-पंचवटी से आज अनुष्ठान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “मैं भावुक हूँ, भाव-विह्वल हूँ! मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूँ।” उन्होंने कहा, “प्रभु ने मुझे सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। ये एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा का क्षण हम सभी के लिए एक साझा अनुभव होगा। मैं अपने साथ राम मंदिर के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले अनगिनत व्यक्तित्वों की प्रेरणा लेकर जाऊंगा।” उन्होंने कहा, “जनता-जनार्दन में ईश्वर का रूप होता है, जब ईश्वर रूपी वही जनता शब्दों में अपनी भावनाएं प्रकट करती है, आशीर्वाद देती है, तो मुझमें भी नई ऊर्जा का संचार होता है। आज, मुझे आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने नासिक में पंचवटी में श्री राम के जन्मस्थल पर जाकर प्रार्थना की। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वह इस अनुष्ठान को सफल बनाएं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूँ कि वे इस अनुष्ठान में शामिल हों और प्रार्थना करें। “प्रधानमंत्री की इस पहल का देशभर में स्वागत किया गया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 से 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न अनुष्ठान किए जाएंगे। 31 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।