पीएम मोदी का भाषण : उत्तर प्रदेश को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में प्रस्तुत करना ही हमारा लक्ष्य ।

By | February 21, 2024

अभिषेक गौड़ (प्रमुख संवाददाता)

लखनऊ. पीएम मोदी के मंशानुरूप पीएम मोदी को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में पेश करने के लिए यह आयोजन हो रहा है। पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अपनी छवि बदली है। आज उत्तर प्रदेश विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश है। सात वर्ष पहले यह एक बीमारू प्रदेश था और देश के विकास में बैरियर के रूप में जाना जाता था। आज उत्तर प्रदेश ने अपने आपको अनलिमिटेड पोटेंशियल स्टेट के रूप में बदला है। सात वर्षों में हमें उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुनी करने में सफलता प्राप्त हुई, साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी करने में सफलता मिली। हमने अलग-अलग सेक्टर बनाकर कानून व्यवस्था दुरुस्त की, जिसके परिणामस्वरूप हमें बेहतर कानून व्यवस्था बनाने में सफलता मिली। आज उत्तर प्रदेश एफडीआई और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 पॉलिसी लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में एफडीआई की स्थिति अलग थी। 2000 से लेकर 2017 तक जितना एफडीआई राज्य में आया, उसकी अपेक्षा 2019 से 23 के बीच मात्र चार वर्ष में यह चार गुना एफडीआई लाने में सफलता मिली। जब कानून व्यवस्था दुरुस्त होती है तो निवेशक आकर्षित होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज 14 फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियां प्रदेश में कार्यरत हैं। इनमें एलजी, पेप्सिको, नायरा एनर्जी, टाटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइकिया, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हायर आदि कंपनियां सफलता पूर्वक कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश ने पिछले वर्ष जब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया था तो इसमें 400 बिलियन यूएस डॉलर के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की एफडीआई के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरने के संकेत देते थे, लेकिन उसमें चैलेंज था। आज ये पॉलिसी हमने दी तो उसकी वजह से आज कंपनियों के लिए यूपी एक ड्रीम स्टेट के रूप में उभरा है। मेरा निवेशकों से कहना है यूपी आएं, और निवेश करें। पहले यहां शासन और विभागों के मकड़जाल में फाइल उलझ जाती थी, आज सिंगल विंडो सिस्टम काम हो रहा है, साथ ही इंसेंटिव मॉनिटरिंग सिस्टम से कार्य हो रहा है। मेरा कहना है उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों के हितों को पूरा संरक्षण देने को तैयार है। यह एफडीआई कॉन्क्लेव कंपनियों को अधिक से अधिक निवेश के लिए आमंत्रित करता है, उनके निवेश का पूरा संरक्षण होगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उम्मीद की जाती है कि इस आयोजन से प्रदेश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।