पीएम आवास की किस्त नहीं मिलने और सचिव द्वारा रिश्वत मांगने पर व्यक्ति ने डीएम कार्यालय के सामने खुद को आग लगाई।

By | January 24, 2024

(रिपोर्ट – इशिका सिंह)

बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अशोकपुर चांचूसराय गांव निवासी जुबेर ने बुधवार को डीएम कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली। जुबेर का आरोप है कि उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला था और पहली किस्त मिलने के बाद आवास का निर्माण भी हो गया था। लेकिन दूसरी किस्त के लिए जियो टैंगिंग कराने के लिए पंचायत सचिव ने उससे 10,000 रुपए की मांग की। जुबेर ने इस मांग को मानने से मना कर दिया तो सचिव ने उसे आवास की दूसरी किस्त नहीं देने की धमकी दी।

जुबेर ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर उसने बुधवार को डीएम कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली। आग लगने के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाया। लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम सत्येंद्र कुमार ने आरोपी पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि दोषी पाए जाने पर सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित को दूसरी किस्त भी जारी की जाएगी। यह घटना सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।